Tuesday 25 October 2011

इंतजार


बस हिस्सा सा बन कर रह गया हूं,
शहर में इस भीड़ का।
हमेशा डर सा बना रहता है,
खो जाने की अपनी पहचान का।
मलाल सा बना रहता है,
हमेशा दिल में,
तेरे सामने, व्यक्त नहीं कर पाने का
अपनी बात।


मैने कब कहा था?
कि सुने सब मेरी आरजू,
मुझे तो बस एक मीत चाहिये था।
जो जानता हो पता इस शहर  में आपका।


जानता हूं, कोई नफा नहीं ।
इस नामुरादे जुनुन का ।
सब कहते हैं कि
गाड़ी कब की गुजर गयी है।
मै फिर भी तख्ती लिये,
स्टेशन में खड़ा हूं,
नाम लिखा है जिसमें आपका।

Monday 10 October 2011

बस इतना सा उपकार कर देना

अपनी सारी खुशियंा बांट देना उन्हे,
जिन्हे तुम चाहो
मेरे लिये,
बस गमों को छोड़ देना ।
याचक बनकर आउंगा,
तुम्हारी दहलीज पर।
तुम अपने गमों से,
मेरी खुशियों की झोली भर देना।
मैं अपनी दुआओं में अपनी हंसी,
तुम्हे अर्पण कर दूंगा।

बस इतना सा उपकार कर देना ।


अपनी मांग में सिंदूर,तुम बेशक सजा लेना,
किसी और के नाम का
मुझे बस बिछुआ के नाम पर,
पैरों में जगह  दे देना।
मैं तुम्हारी राह के कांटों को,
अपने सीने में सहन कर,
बस फूल-कलियां तुम्हे अर्पण कर दूंगा।

बस इतना सा उपकार कर देना ।



अपनी बहारों में शामिल कर लेना,
बेशक तुम किसी और को
मेरे लिये बस पतझड़ का मौसम छोड़ देना,
जब सारे फूल-पत्ते साथ छोड़ दें,
तब मुझे याद करना,
मैं आकर अपना बसंत तुम्हे अर्पण कर दूंगा।

बस इतना सा उपकार कर देना ।