Wednesday, 9 November 2011

मुझे पसंद है....


मुझे वो तन्हाई
पसंद है,
जिसमें गूंजती तेरी सुरीली आवाज,
मेरे रोम-रोम को स्पंदित कर देती हो। 

मुझे वो अंधेरा पसंद है,
जिसमें तेरा दमकता चेहरा,
मेरे मन के तारों को झंकृत कर,
मेरे हृदय को आलोकित कर देता हो।

मुझे वो हर चीज,
पसंद है।
जिस काम में बस,
तू और तेरा नाम जुड़ा हो।

हां! मुझे पसंद है,
तुम्हे जुनून की हद तक,
याद करना और तेरी यादों में,
खोया रहना।
भले ही तुम मुझे जमाने के संग,
यूं ही पागल समझती रहो।



हरि अटल

6 comments:

  1. इस खूबसूरत और भावपूर्ण रचना के लिए बधाई स्वीकारें

    नीरज

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया सर!

    सादर

    ReplyDelete
  3. bahut sundar
    mere blog pe aapka swagat hai...

    mymaahi.blogspot.com

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छी प्रस्तुति संवेदनशील हृदयस्पर्शी मन के भावों को बहुत गहराई से लिखा है

    ReplyDelete